Friday, March 7, 2008

कुछ अच्छी बातें

रसुल अल्लाह (स।अ।व) ने फ़रमाया कि
  • जो शख्स हर वक्त वज़ू में रहेगा अल्लाह तआला उसकी रोज़ी खुशादा फ़रमायेगा
  • उस शख्स की हाजत जल्द से जल्द पूरी होगी जो शख्स अपनी हाजत किसी और इंसान को नहीं बताएगा
  • अल्लाह तआला उस शख्स को आबाद करता है जो शख्स हदीस-ए-नबवी (स।) सुन कर दूसरों को पहुंचाता है

जन्नत के दरवाज़े

जन्नत के कुल आठ दरवाज़े हैं:-
१। जन्नतुल मावा
२। दारुल मकाम
३। दारुल सलाम
४। दारुल खुल्द
५। जन्नतुल अदान
६। जन्नतुल नईम
७। जन्नतुल कासिफ़
८। जन्नतुल फ़िरदौस

सोचो फ़िर गाना गाओ

कुछ गाने ऐसे होते है जो खुदा के साथ तमाम तरह के रिश्ते बनते है खुदा के साथ किसी दुसरे को माबूद मनवाते है ऐसे गानों को आप सुन कर या गाकर खुदा से खुली एलान-ए-जंग कर रहें है
कभी आप ने गौर किया कि आप क्या गारहे हैं
अल्लाह हम सब को कलमा-ए-तौहीद का विर्द करने की तौफ़ीक अता फ़रमा।
आमीन

आज कल के मुसलमान

फ़जर, नींद में!
ज़ोहर, जोब में !
असर, आराम में !
मगरिब, घर के काम में !
इशा, टीवी में !
तेहज्जुद गेहरी नींद में !
जुमा की दो रकात वो भी दुनिया के डर से !
क्या आप जानते हो कब्र में नमाज़ों के बारे में ही सवाल होगा
आप सब से गुज़ारिश है कि आप सब अपने भाइयों और बहनों को नमाज़ पढने की हिदायत दें
अल्लाह हम सब को कम से कम पांच वक्त का नमाज़
आमीन