Friday, March 7, 2008

आज कल के मुसलमान

फ़जर, नींद में!
ज़ोहर, जोब में !
असर, आराम में !
मगरिब, घर के काम में !
इशा, टीवी में !
तेहज्जुद गेहरी नींद में !
जुमा की दो रकात वो भी दुनिया के डर से !
क्या आप जानते हो कब्र में नमाज़ों के बारे में ही सवाल होगा
आप सब से गुज़ारिश है कि आप सब अपने भाइयों और बहनों को नमाज़ पढने की हिदायत दें
अल्लाह हम सब को कम से कम पांच वक्त का नमाज़
आमीन

1 comment:

Duanamaz.com said...

Dua For Coronavirus in Hindi कोरोना वाइरस से महफूज़ रहने की दुआ हिंदी में : अस्सलामु अलैकुम वरहमतुल्लाह वबरकाताहु दोस्तों मेरे प्यारे अज़ीज़ साथियों...
dua-for-coronavirus in hindi